इस दिन होगी JEE एडवांस्ड की परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

JEE Advanced

JEE Mains क्लियर करने के बाद जो छात्र JEE Advanced की परीक्षा देने वाले हैं उनके पास तैयारी करने के लिए 16 दिन का समय बचा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2024, 26 मई 2024 को आयोजित करेगा।

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहे उम्मीदवार JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर 2024 की परीक्षा (IIT JEE Advanced 2024) का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

17 मई को आएगा एडमिट कार्ड

JEE Advanced के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल से शुरू हुए थे जो कि और 30 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक चले थे। रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को फीस जमा करने के लिए 6 मई तक का समय दिया गया था। जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है।

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 17 मई को जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले अपना क्रैडेंशियल डालकर लॉग इन करना होगा। यह लिंक परीक्षा के दिन यानी कि 26 मई तक एक्टिव रहेगा।

9 जून को जारी की जाएगी आंसर-की

जारी शेड्यूल के अनुसार, JEE Advanced की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 09 जून 2024 को जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले उम्मीदवारों की रिस्पोंस शीट 31 मई, 2024 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और प्रोविनजल आंसर-की 2 जून, 2024 को जारी की जाएगी।

JEE Main सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

ऑब्जेक्शन विंडो 3 जून, 2024 को बंद हो जाएगी। प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने का बाद रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी।

VishwaJagran News